मुंगेली में आज से शुरू होगा ‘‘आदि सेवा पर्व’’



समाचार:
मुंगेली। ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अंतर्गत ‘‘आदि सेवा पर्व’’ का शुभारंभ आज से किया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा। इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के समग्र विकास के लिए ग्रामवासियों की भागीदारी से योजनाओं का खाका तैयार करना है।

अभियान के तहत जिले के 35 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुँचाया जाएगा। प्रशिक्षित ट्रेनर ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद करेंगे और ‘‘ट्रांजेक्ट वाक’’ के माध्यम से उनकी राय के आधार पर ग्राम विकास योजना तैयार की जाएगी।

ग्राम की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधनों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की रूपरेखा बनाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में ‘‘आदि सेवा केंद्र’’ की स्थापना की गई है। इन केंद्रों में ग्रामवासी ‘‘आदि सहयोगी’’, ‘‘आदि साथी’’ और ‘‘आदि कर्मयोगी’’ के रूप में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर भागीदारी करेंगे।

यह पहल ‘‘ग्रामीण विजन निर्माण 2030’’ की दिशा में एक सशक्त और प्रभावी कदम माना जा रहा है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *