थाना घेराव कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

समाचार:
मुंगेली। ग्राम साल्हेघोरी में कुत्ता दुर्घटना को लेकर हुए विवाद के बाद थाना चिल्फी का घेराव करने और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 4 सितंबर 2025 का है, जब लोरमी-पंडरिया रोड स्थित थाना चिल्फी के सामने बिना सूचना दिए राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगाकर आवागमन बाधित किया गया था। इस संबंध में थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 126(1), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई।

जांच के दौरान आरोपियों की संलिप्तता प्रमाणित होने पर 16 सितंबर 2025 को पुलिस ने सभी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –

1. सोन कुर्रे पिता रोहित कुर्रे, उम्र 23 वर्ष, निवासी बरमपुर थाना लालपुर


2. संजीत बर्मन पिता टीकाराम, उम्र 39 वर्ष, निवासी छिरहुट्टी थाना लोरमी


3. किशन पिता नेतराम डहरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी हरदी थाना चिल्फी


4. लव सतनामी पिता अमरदास, उम्र 28 वर्ष, निवासी इन्दलपुर थाना लालपुर


5. हरेश बंजारा पिता हेमराय, उम्र 24 वर्ष, निवासी अमलडीहा थाना पंडरिया


6. विरेंद्र धृतलहरे पिता बृजलाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी नवागांव ठेल्का थाना फास्टरपुर


7. सुनील मोहले पिता जगजीवन, उम्र 29 वर्ष, निवासी बरमपुर थाना लालपुर।



पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग पर अवरोध उत्पन्न कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *