ग्रामीणों की चेतावनी,कलेक्टर और SP के दबाव के बाद पुलिस की कार्रवाई

मुंगेली। जिलेभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज अभियान के तहत लोरमी पुलिस ने ग्राम पैजनिया में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि इस कार्रवाई से पहले ग्राम पंचायत पैजनिया के सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन मुंगेली पहुंचे थे। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि गांव में लंबे समय से अवैध रूप से देशी महुआ शराब, सरकारी शराब और अन्य नशीली सामग्री की खुलेआम बिक्री हो रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया था कि कई बार शिकायत करने के बावजूद लोरमी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते वे मजबूर होकर कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे और कार्यवाही की मांग की।



ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच कर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यदि एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे नेशनल हाईवे पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की इस चेतावनी और जिला प्रशासन के दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई और पैजनिया गांव में दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी।

पुलिस ने 30 नग देशी मदिरा प्लेन (5.4 बल्क लीटर) कीमत 2400 रुपये और 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1800 रुपये, कुल 17.4 लीटर अवैध शराब कीमत 4200 रुपये जब्त की।

गिरफ्तार आरोपियों में पैजनिया निवासी संजय कश्यप (35 वर्ष), मालती कश्यप (38 वर्ष) और मानकी उर्फ भूरी कश्यप (50 वर्ष) शामिल हैं। शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो  कि ग्राम पैजनिया लोरमी विधानसभा क्षेत्र का गांव है, जो प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का विधायकी क्षेत्र है। ग्रामीणों की शिकायत और चेतावनी के बाद हुई यह कार्रवाई अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *