युवामोर्चा ने राहुल-तेजस्वी का पुतला दहन

मुंगेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी को इंडी गठबंधन के मंच से अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुंगेली में जोरदार प्रदर्शन किया। युवामोर्चा ने परशुराम चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया।

जिला महामंत्री अमितेश आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से पुतले के साथ जुलूस निकालकर परशुराम चौक पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवामोर्चा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की माताजी को गाली देना पूरे देश की माताओं-बहनों का अपमान है और भाजपा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।



जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने कहा कि भारत में नारी शक्ति की पूजा होती है, ऐसे में इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी का विरोध स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश और देश में इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराते रहेंगे।



पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेश पाठक, द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ सिंह, सुनील पाठक, संजय वर्मा, मिट्ठूलाल यादव, कोटूमल दादवानी, संजय गोस्वामी, मानस सिंह बैस, जयप्रकाश मिश्रा, जितेंद्र दावड़ा, रमेश बुनकर, राजीव श्रीवास, यश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *