बलरामपुर, 30 अगस्त 2025 – प्रदेश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा पर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यातायात नियमों के पालन की महत्ता पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मरकाम, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, डीएमसी श्री रामप्रकाश जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी श्री हीरालाल पटवा, एडीपीओ श्री मनोहर लाल जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह, प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक पक्ष से यातायात नियमों के पालन के लाभ बताए तो वहीं दूसरे पक्ष ने इनके उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। छात्रों ने जोर देकर कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना, तेज रफ्तार और मोबाइल फोन का प्रयोग सड़क हादसों के प्रमुख कारण हैं, जिन्हें रोकना बेहद आवश्यक है।

कलेक्टर श्री कटारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूल स्तर से ही लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और शासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना जीवन रक्षा का कवच है। कलेक्टर ने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की अपील की।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन वरिष्ठ शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, विषय की समझ, तर्क और वक्तव्य कौशल के आधार पर परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय बरतीकला वाड्रफनगर ने प्रथम स्थान, सेजेस हिन्दी माध्यम बलरामपुर ने द्वितीय स्थान और सेजेस जरहाडीह बलरामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये तीनों विजेता टीमें 6 सितंबर 2025 को संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता में कुल 17 दलों के 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अन्य प्रतिभागी दलों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।