बलरामपुर/राजपुर, 29 अगस्त 2025// नगर पंचायत प्रशासन ने बकाया प्रीमियम और किराया राशि नहीं चुकाने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को प्रशासन ने 21 दुकानों को सील कर दिया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविंद्र लाल ने बताया कि वर्ष 2016 में बस स्टैंड परिसर में 15, वर्ष 2021 में महुआपारा में 15 और वर्ष 2025 में डेली सब्जी मार्केट में 12 दुकानों की नीलामी की गई थी। बोली प्रक्रिया में कई दुकानों की कीमत 12 से 15 लाख रुपये तक पहुंची थी। नियम अनुसार दुकानदारों को प्रीमियम राशि किस्तों में चुकानी थी और किराया भी समय पर देना था, लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने भुगतान नहीं किया।

प्रशासन ने दुकानदारों को दो माह के भीतर तीन बार नोटिस जारी किए, अंतिम नोटिस 22 अगस्त को देकर 48 घंटे में जवाब मांगा गया था। तय समयसीमा बीत जाने पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया गया।

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड परिसर में 15 में से 6 दुकानें, महुआपारा में 15 में से 5 दुकानें और सब्जी मार्केट की 12 में से 10 दुकानें सील की गईं। सब्जी मार्केट की दुकानों को पुनः टेंडर करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, महुआपारा में 3 दुकानदारों ने स्वयं दुकानें सरेंडर कर दी हैं, जिनकी अमानत राशि जप्त कर ली गई है।

नगरीय प्रशासन के मुताबिक बस स्टैंड परिसर में 30 लाख 94 हजार 500 रुपये और महुआपारा में 7 लाख 15 हजार 500 रुपये की राशि बकाया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सालिक राम गुप्ता, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल, दयाशंकर गुप्ता, जय सिंह तथा पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।