जातिगत गाली-गलौज व मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के थाना रामानुजगंज अंतर्गत तातापानी पुलिस ने जातिगत गाली-गलौज और मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विक्कीलाल मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम भवानीपुर निवासी विपत गुप्ता उसकी पत्नी पार्वती को अपने साथ रखकर विवाद करता है और 27 जून 2025 की सुबह गाली-गलौज करते हुए जमीन कब्जाने की धमकी दी थी। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी व परिजनों के साथ मारपीट भी की थी।



पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 191(3), 331(5), 324(6), 111(2)(ख) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। सह-आरोपी प्रदीप कुमार पटवा, पार्वती मरकाम, उर्मिला और झारीसाय को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

फरार चल रहा मुख्य आरोपी विपत गुप्ता पिता बंसीसाय (45 वर्ष) निवासी भवानीपुर ने 25 अगस्त 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। न्यायालय की अनुमति पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ में आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार (क्रमांक CG-30-D-9871) जब्त की गई।

इस मामले में एक अन्य आरोपी टी.एस. गुप्ता अब भी फरार है, जिससे घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त किया जाना बाकी है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *