पुलिस अधीक्षक  ने अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक



रीवा, 23 अगस्त 2025//
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिले के सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में चोरी, नकबजनी, लूट, गोली चलाना जैसे अपराधों पर चर्चा की गई और महिला संबंधी अपराधों व नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि लूट, चोरी और गंभीर अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल सुनिश्चित हो। रात्रि गश्त मजबूत करने, महिला अपराध, एससी/एसटी और लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने पर बल दिया गया।
एसपी ने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, किशोर न्यायालय संबंधी मामलों और आरोपियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *