मुंगेली, 22 अगस्त 2025।
रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सामुदायिक भवन में महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।

इस मेगा हेल्थ कैम्प में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं, बच्चों सहित लगभग 135 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के बाद सभी को नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और ‘बाल विवाह मुक्त मुंगेली’ का शपथ दिलाया गया।
कैम्प के दौरान परियोजना अधिकारी राजेन्द्र गेंदले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
