रायपुर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने भाजपा पर एक बार फिर सीधा राजनीतिक हमला बोला है। बघेल ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से की गई इस पोस्ट में बघेल ने लिखा –
“छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में थोड़ा भी आत्मसम्मान है.. तो आगे बढ़ें, थोड़ी हिम्मत दिखाएं..!”

इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। बघेल के इस बयान को भाजपा के भीतर चल रही कथित गुटबाजी और नेतृत्व की कार्यशैली पर कटाक्ष माना जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा में फैसले हाईकमान के दबाव में होते हैं और राज्य के वरिष्ठ नेताओं की भूमिका गौण हो चुकी है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बघेल की यह टिप्पणी आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए वे भाजपा की अंदरूनी खींचतान को भुनाना चाहते हैं।
हालांकि, भाजपा की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह पहला मौका नहीं है जब बघेल ने भाजपा के नेतृत्व पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी वे प्रदेश भाजपा पर “दिल्ली दरबार” के इशारों पर चलने और “जनहित की बजाय सत्ता बचाने” में व्यस्त रहने के आरोप लगाते रहे हैं।
