मुंगेली। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के विभिन्न संवर्गों के लिए की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित है।
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in अथवा पुलिस विभाग की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, प्रवेश पत्र 08 सितंबर को जारी होंगे और लिखित परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
