एनएचएम कर्मचारियों को वेतन वृद्धि और बीमा लाभ

रायपुर, 17 अगस्त 2025।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित कटारिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की मांगों पर विस्तार से चर्चा कर कई अहम निर्णय लिये गए।

निर्णयों में 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, 10 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज और 30 दिन का सवैतनिक मेडिकल अवकाश शामिल है। गंभीर बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारी इस अवकाश का लाभ उठा सकेंगे।

बैठक में वार्षिक कार्य मूल्यांकन (सीआर) व्यवस्था में पारदर्शिता लाने पर सहमति बनी। साथ ही स्थानांतरण नीति एवं मानव संसाधन नीति में आंशिक संशोधन का निर्णय लिया गया। इसके लिए राज्य स्तरीय समिति गठित होगी।

इन निर्णयों से एनएचएम कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *