मुंगेली, 15 अगस्त 2025 // मुंगेली जिला गठन के बाद पहली बार जिले की स्वयं की पुलिस बैंड पार्टी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। महज एक माह के भीतर तैयार हुई इस पुलिस बैंड पार्टी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में परेड मार्च-पास्ट और देशभक्ति धुनों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले, कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल उपस्थित रहे। पुलिस बैंड पार्टी की भावपूर्ण प्रस्तुति को देखते हुए मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, वहीं पुलिस अधीक्षक ने प्रआर विपिन कुजुर, राकेश यादव, आर. विश्वनाथ राजपूत, मांगन सिंह ध्रुव, शशी गंधर्व और दिलीप ध्रुव को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
