राजपुर में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव

बलरामपुर जिले के राजपुर सहित पूरे जिले में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम राजपुर गांधी चौक पर आयोजित हुआ, जहां डॉ. आर.सी.पी. अंबष्ट ने ध्वजारोहण कर जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय निवासी और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

इसके बाद विभिन्न शासकीय कार्यालयों और संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीश आलोक पांडेय, नगर पंचायत में अध्यक्ष धरम सिंह, जनपद पंचायत में अध्यक्ष विनय भगत ने तिरंगा फहराया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविंद्र लाल, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

वन विभाग कार्यालय में एसडीओ आर.एस.एल. श्रीवास्तव, राजपुर थाना में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह सहित अन्य कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में भी राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु में मुख्य अतिथि शशिकला भगत ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम और सेवा के प्रति प्रेरित किया। पूरे जिले में तिरंगा लहराते हुए लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और राष्ट्र की एकता, अखंडता व प्रगति के लिए संकल्प लिया।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *