स्वतंत्रता दौड़ में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा


बलरामपुर, 14 अगस्त 2025(Santosh Kashyap Bureau)। आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।



सुबह 7 बजे कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैंड) से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर और जनप्रतिनिधियों ने की। दौड़ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुई।



कलेक्टर कटारा ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं और समाज में योगदान देने के लिए नशे से दूर रहना जरूरी है। उन्होंने सभी को नशा छोड़ने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।



पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दौड़ हमें आज़ादी के संघर्ष में सभी वर्गों की भागीदारी का महत्व याद दिलाती है और देश को विकसित बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।



कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली अनामिका सिंह ने कहा कि हार के बाद भी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है और वह भविष्य में भी अपने प्रयास जारी रखेंगी।

कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *