सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 अगस्त 2025 — जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा 02 जनवरी 2025 को 36 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। यह विज्ञापन जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही 4 जनवरी को 5 दैनिक अखबारों और 5 जनवरी को एक अन्य दैनिक अखबार में प्रकाशित किया गया था।
भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 जनवरी 2025 को वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया गया था।
इसके बाद, कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा 17 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय जांच समिति गठित की गई, जिसका उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया की जांच करना था। जांच समिति ने अपना प्रतिवेदन एवं अभिमत प्रस्तुत किया। इसी के आधार पर 04 अगस्त 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव, स्वामी आत्मानंद विद्यालय समिति ने तत्काल प्रभाव से पूरी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश जारी किया।
