सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 अगस्त 2025 – कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के नागरिकों की समस्याएं व मांगें सुनीं। जनदर्शन में नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं व जनहित से जुड़े मुद्दों पर कुल दर्जनों आवेदन प्रस्तुत किए।
आवेदनों में सबसे अधिक मामले प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड और शौचालय निर्माण से संबंधित रहे। पीएम आवास हेतु 11, शौचालय निर्माण हेतु मारोदरहा ग्राम से 7 आवेदन और राशन कार्ड से जुड़े नामांकन, नए कार्ड, अंत्योदय योजना व मृत व्यक्ति को जीवित दिखाने जैसे कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए।
बरमकेला ब्लॉक से भूमिहीन मजदूर कल्याण योजना हेतु नावांपाली से 4, विष्णुपाली से 2, मारोदरहा से 1 और बोईरडीह से 1 आवेदन आए। वहीं महतारी वंदन योजना हेतु ग्राम झनकपुर से 3 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
एक संवेदनशील मामला ग्राम बालपुर से सामने आया जहां पुत्र की सर्पदंश से मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई। मृतक के पिता ने आपदा सहायता राशि के लिए दावा करते हुए बताया कि बहू अब परिवार से कोई संबंध नहीं रखती, इसलिए मुआवजा उन्हें मिले।
जनदर्शन में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विरोधाभासी आवेदन भी सामने आए। ग्राम पंचायत उलखर के सरपंच और अन्य ने रोड किनारे 5 फीट चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटवाने की मांग की, जबकि तीन मकान मालिकों ने अपने घरों की सुरक्षा का हवाला देते हुए चौड़ीकरण रोकने के लिए आवेदन दिया।
साथ ही रायपुर से सारंगढ़ फोरलेन को भटगांव से होकर बाईपास के रूप में निर्माण कराने की मांग भी जनदर्शन में की गई।
