जांजगीर-चांपा। बम्हनीनडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कछेली में आज बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने एक व्यापारी से 11 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए। व्यापारी दिकेश देवांगन यह राशि बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी लुटेरों ने रास्ते में उसे घेरकर वारदात को अंजाम दिया।
सूचना पर बम्हनीनडीह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।