मात्र 20 रुपये के बीमे पर मृतक अमित चौहान के नॉमिनी को मिला 2 लाख का चेक



सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 जुलाई 2025 – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत ग्राम सालर निवासी मृतक अमित चौहान के नामिनी देवनारायण चौहान को ₹2 लाख की बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सालर शाखा द्वारा सौंपा गया।

लीड बैंक अधिकारी सुरेश दमके (SBI) ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति केवल ₹20 सालाना प्रीमियम भरकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता की स्थिति में बीमा राशि प्रदान की जाती है — पूर्ण विकलांगता अथवा मृत्यु पर ₹2 लाख, और आंशिक विकलांगता पर ₹1 लाख दिए जाते हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता होना आवश्यक है। व्यक्ति यदि एक से अधिक खाते रखता है तो किसी एक खाते से ही योजना से जुड़ सकता है। यह बीमा पॉलिसी 1 वर्ष के लिए वैध होती है जिसे हर साल नवीनीकृत करना होता है।

सुरेश दमके ने यह भी बताया कि योजना की शुरुआत में इसका प्रीमियम मात्र ₹12 था जिसे अब ₹20 कर दिया गया है। यह बीमा योजना गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक सशक्त सामाजिक सुरक्षा कवच बनकर उभरी है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *