सड़क पर दिखे दो दंतैल हाथी, वाहनों की आवाजाही थमी, 8 किसानों की फसल बर्बाद

पुरूषोतम  सीदार जिला ब्यूरो को
रायगढ़। जिले के बंगुरसिया से हमीरपुर जाने वाले मार्ग पर रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल से निकलकर दो दंतैल हाथी अचानक सड़क पर आ गए। हाथियों को देखकर दोनों ओर से आ रहे वाहनों की रफ्तार थम गई और लोग भयभीत हो गए। सड़क किनारे लगे बांस व अन्य पेड़ों की पत्तियां खाते हुए हाथी वहीं कुछ देर तक ठहरे रहे।



इस बीच कुछ लोगों ने खतरा उठाकर हाथियों के नजदीक जाकर मोबाइल से फोटो और वीडियो लेने की कोशिश की, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को हाथियों से दूर रहने की सख्त समझाइश दी। विभाग ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि जंगली जानवरों के पास जाकर वीडियो या फोटो लेने का प्रयास जानलेवा हो सकता है। उन्होंने अपील की कि ऐसे किसी भी दृश्य की सूचना तत्काल वन विभाग को दें।

फसलों को पहुंचा नुकसान:
जानकारी के अनुसार इन हाथियों ने गांवों में घुसकर 8 किसानों की फसलों को भी रौंद दिया है। बंगुरसिया गांव के 5 किसानों के धान और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा, जबकि चक्रधरपुर गांव के निर्मल मालाकार, प्रहलाद गुप्ता और दासरथी मालाकार की फसल भी हाथियों के आक्रोश का शिकार हुई। इसके अलावा जंगल में बनी एक झोपड़ी को भी हाथियों ने तोड़ डाला।

गांवों में हाथियों की सक्रियता को देखते हुए प्रशासन और वन विभाग द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *