मुंगेली। शहर के तिलक वार्ड स्थित मजगांव पारा में धर्म परिवर्तन के प्रयास और चंगाई सभा आयोजित करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के निवासी यशवंत सिंह परिहार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10.30 बजे, सुनील कुमार लाल के मकान में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों को एकत्र कर बद्री साहू नामक व्यक्ति द्वारा ईसाई धर्म की प्रार्थना कराई जा रही थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, बद्री साहू (निवासी सारंगपुर, जिला कबीरधाम) ने भजन-कीर्तन के माध्यम से उपस्थित लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया। उसने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को बेकार बताते हुए कहा कि केवल प्रभु येशु ही कल्याण का मार्ग हैं। इस प्रकार वह लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (IPS) के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी गिरजाशंकर यादव द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बद्री साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 338/2025 धारा 299 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।