सारंगढ़-बिलाईगढ़/सक्ती ,( जिला ब्यूरो पुरुषोत्तम सिदार )23 जुलाई 2025।
NBC 24 की टीम ने सक्ती जिले के चंद्रपुर-मिरोनी से लगभग 12 किलोमीटर तक क्षेत्रीय सड़क मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान मड़वा, गोविंदपुर, अमलडीहा, पेंड्रवा, पूरेनातेली और पूजेरीपाली जैसे गाँवों की सड़कों की जमीनी हकीकत सामने आई — जहां सड़कें नहीं, बल्कि गड्ढों से भरी खतरनाक पगडंडियाँ नजर आईं।
इन सड़कों की हालत इतनी बदतर है कि आमजन को दैनिक आवागमन में जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। बड़े-बड़े गड्ढों से भरे रास्ते, कीचड़ और धूल से अटे पड़े इलाके — मानो यह सड़कें नहीं, दुर्घटना का निमंत्रण बन चुकी हैं।

ओवरलोडिंग और अवैध खनन बना प्रमुख कारण
सड़कें जर्जर होने का मुख्य कारण गुड़ेली-टीमरलगा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदानें और लाइम स्टोन क्रेशर बताए जा रहे हैं। इन खदानों से निकली ओवरलोड गाड़ियाँ बिना किसी नियंत्रण के इन ग्रामीण सड़कों पर तेज़ रफ्तार से दौड़ रही हैं, जिससे सड़कें लगातार टूटती जा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति वर्षों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन, सत्तारूढ़ दल, विपक्षी नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि सभी इस समस्या से आँखें मूँदे बैठे हैं। क्षेत्रीय जनता लगातार समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आमजन की चिंता, नेताओं की चुप्पी
जहाँ एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल हैं, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की निर्लिप्तता ने जनता के आक्रोश को और बढ़ा दिया है। स्थानीय लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इन खस्ताहाल सड़कों पर चलना आम आदमी का अधिकार नहीं? क्या सड़कों की मरम्मत और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के लिए किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
NBC 24 NEWS के ज़मीनी रिपोर्टिंग के माध्यम से जन समस्याओं से जुड़ी खबरें खुलकर सामने ला है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि जनता की इस पीड़ा पर कब जागते हैं।