छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष की तैयारियां प्रारंभ, 15 अगस्त से दो चरणों में होंगे राज्यव्यापी आयोजन

रायपुर, 21 जुलाई 2025 | छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “रजत जयंती वर्ष” का आयोजन 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक दो चरणों में किया जाएगा। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने हेतु राज्य शासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विभागों को 5 अगस्त 2025 तक अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी केंद्रित होगा तथा जनभागीदारी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को केंद्र में रखकर आयोजित किया जाएगा।

राज्यभर में होंगे विविध कार्यक्रम
रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत जिला, जनपद और राज्य स्तर पर विशेष आयोजन होंगे। इनमें प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्य संगोष्ठी, प्रेरणात्मक गतिविधियां और विकास यात्रा जैसे आयोजन शामिल रहेंगे। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना और छत्तीसगढ़ी अस्मिता को सशक्त रूप देना है।

राज्य सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि रजत जयंती वर्ष केवल औपचारिक आयोजन न होकर जन-जन की सहभागिता से प्रेरित एक सजीव सामाजिक आंदोलन बने।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *