रायपुर, 20 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष प्रयासों से जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की स्वीकृति मिल गई है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण के लिए 4 करोड़ 37 लाख रुपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है।

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए यहां कुल 56 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें अस्पताल अधीक्षक, सर्जन, मेडिकल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सिस्टर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, लेखापाल, सहायक ग्रेड-3, ड्रेसर, वार्ड बॉय, आया और भृत्य जैसे पद शामिल हैं। शीघ्र ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
यह निर्णय क्षेत्र के नागरिकों को प्राथमिक से लेकर विशेषज्ञ स्तर की चिकित्सा सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय लोगों को गंभीर बीमारियों के लिए दूरस्थ अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा और समय पर इलाज संभव होगा।