
मुंगेली। बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि और ईडी की कार्रवाई के विरोध में मुंगेली जिले में कांग्रेसियों का आक्रोश फूट पड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ब्लॉक मुख्यालय जरहागांव से रैली निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ता बरेला बिजली कार्यालय पहुंचे और घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन कर विरोध जताया।

जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बिजली दरों में चौथी बार की गई बढ़ोतरी को जनविरोधी करार दिया। ज्ञापन में बताया गया कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट और किसानों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी आवाज उठाई गई। बरेला बिजली कार्यालय से मनियारी पुल तक का जर्जर मार्ग, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की समस्या, बरेला बायपास और कुकुसदा मार्ग की बदहाल स्थिति, नगर पंचायत बरेला में व्याप्त अव्यवस्था, जरहागांव तालाब में जलकुंभी की समस्या, अमलीकापा से केवटाडीह मार्ग की मरम्मत और क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया।

ईडी की कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर भी कांग्रेसियों ने तीखा विरोध जताया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरेला बिजली कार्यालय के सामने पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छेदइया ने कहा कि सरकार विरोधियों को निशाना बना रही है। भूपेश बघेल के पुत्र को उनके जन्मदिन के दिन हिरासत में लेना द्वेषपूर्ण कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि इस विरोध के तहत प्रदेशभर में पुतला दहन किया जा रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घनश्याम वर्मा, थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, रामचंद्र साहू, चुरावन मंगेशकर, दिलीप बंजारा, मदनलाल पटेल, राजेश छेदइया, उर्मिला यादव, अनीता विश्वकर्मा, वशीउल्लाह खान, योगेश्वर सिंह, नवनीत शुक्ला, जलेश यादव, सुरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।