कोण्डागांव की रंजीता कोरेटी ने ताइवान में रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक

कोण्डागांव, छत्तीसगढ़ – कोण्डागांव की होनहार जूडो खिलाड़ी सुश्री रंजीता कोरेटी ने ताइवान में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।

अपनी अद्भुत प्रतिभा और मेहनत के दम पर रंजीता ने विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। उनकी इस जीत से यह सिद्ध हो गया है कि प्रदेश की बेटियां भी खेलों के अंतरराष्ट्रीय मंच पर परचम लहरा सकती हैं।



इस गौरवपूर्ण क्षण पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रामेन डेका ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से रंजीता को बधाई देते हुए लिखा –

> “कोण्डागांव की सुश्री रंजीता कोरेटी को ताइवान में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अपनी प्रतिभा के अद्भुत प्रदर्शन से सुश्री रंजीता ने विश्व स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।”

“यह हम सब के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सुश्री रंजीता भारती को पुनः बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं।”

सोशल मीडिया पर लोग रंजीता की इस सफलता पर उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं और राज्यपाल की पोस्ट भी काफी साझा की जा रही है। खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए रंजीता एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *