मुंगेली: खेत में हत्या के 48 घंटे के भीतर चार आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश और जमीन विवाद बना कारण

मुंगेली। जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक जघन्य हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा लिया है। पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की निर्मम हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अपचारी बालक को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।घटना का विवरण

11 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच प्रार्थी अश्वनी महिलांग अपने पिता दरेश महिलांग के साथ दामापुर स्थित अपने निजी खेत का पानी देखने गया था। एक दिन पूर्व गांव के ही शैलेन्द्र महिलांग, लाभो महिलांग, सूरज महिलांग, किरण बाई महिलांग और एक अपचारी बालक के साथ मृतक का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर सभी आरोपी पहले से खेत के पास मौजूद थे।

जैसे ही दरेश महिलांग खेत में पहुँचे, आरोपियों ने एक राय होकर हमला कर दिया। शैलेन्द्र ने तब्बल से, लाभो ने लाठी से, सूरज और अपचारी बालक ने कुदरी से हमला किया, वहीं किरण बाई ने भी लाठी से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए बेटे अश्वनी को भी दौड़ाया गया, जो किसी तरह जान बचाकर घर भागा।

जब परिजन खेत पहुंचे तो देखा कि दरेश महिलांग खून से लथपथ, बेहोशी की हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल मुंगेली लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन और एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल, थाना सिटी कोतवाली और थाना फास्टरपुर के अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे।

टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर खून से सनी मिट्टी का सैंपल एकत्र किया। तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना पर 12 जुलाई को दो आरोपियों — शैलेन्द्र महिलांग और लाभो महिलांग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए अन्य तीन आरोपियों के नाम भी बताए। इसके बाद सूरज महिलांग, किरण बाई और अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद हथियार

शैलेन्द्र महिलांग (पिता लाभो राम), उम्र 45 वर्ष

लाभो राम महिलांग (पिता पीलादास), उम्र 70 वर्ष

सूरज महिलांग (पिता शैलेन्द्र), उम्र 22 वर्ष

किरण बाई महिलांग (पति शैलेन्द्र), उम्र 36 वर्ष


इन सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं विधि से संघर्षरत बालक को सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट सहित बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त दो कुदरी भी गवाहों की उपस्थिति में बरामद की गई।

जांच टीम में शामिल अधिकारी

साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील बंछोर

सिटी कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल

उपनिरीक्षक पारख साहू, थाना फास्टरपुर

अन्य थाना स्टाफ


मुंगेली पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों में कानून का भय भी स्थापित हुआ है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने संयुक्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कोई भी आरोपी कानून से नहीं बच सकता।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *