रोकड़ा में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन शिविर,

जशपुरनगर : रोकड़ा में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन शिविर, हितग्राहियों को सामग्री वितरित
शिविर से पहले हुआ श्रमदान, योगाभ्यास और बच्चों की खेल गतिविधियां

जशपुरनगर, 13 जुलाई 2025।
बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत रोकड़ा क्लस्टर में 7 से 12 जुलाई तक आयोजित जिला स्तरीय सुशासन शिविर में विधायक श्रीमती रायमुनि भगत सहित जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरित की।

कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में देवड़ाड़, गायबुढा, सोनगेरसा, सारूढाब, रोकड़ा, महादेव जाबला सहित कुल 6 ग्रामों के ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर से पहले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों ने श्रमदान और योगाभ्यास किया। बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

शिविर की मुख्य गतिविधियां:

  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, वन, राजस्व, कृषि, महिला एवं बाल विकास, आदि 20 से अधिक विभागों के अधिकारियों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
  • आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत 17 मंत्रालयों और 25 योजनाओं की जानकारी दी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु जागरूकता और प्रोत्साहन।

वितरण गतिविधियां:

  • 13 हितग्राहियों को सामाजिक पेंशन आदेश (समाज कल्याण विभाग)
  • 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड (जनपद पंचायत)
  • 20 किसानों को रागी बीज (कृषि विभाग)
  • सब्जी बीज, पौधे, खाद व दवाई का वितरण (उद्यान विभाग)
  • 3 हितग्राहियों को मछली जाल व आइस बॉक्स (मत्स्य विभाग)

उपस्थिति:

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री गेंदबिहारी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री नागेश, उपाध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह, एसडीएम श्री प्रदीप राठिया, जनपद सीईओ श्री श्रीवास, अन्य जनपद सदस्य, सरपंच-पंच, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *