राजपुर। अंबिकापुर से कुसमी-सामरी जा रही आदि शक्ति बस (क्रमांक CG15AB 2134) के चालक को नशे की हालत में बस चलाते हुए पकड़ा गया। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक बार-बार बस को असंतुलित तरीके से चला रहा था, जिससे कई बार आमने-सामने की टक्कर जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान यात्रियों में भय और असुरक्षा की भावना फैल गई।
बस में सफर कर रही एक महिला यात्री ने बताया कि सामने से आ रहे कई वाहनों से टक्कर की स्थिति बनी, जिससे यात्रियों को काफी डर लगा। इस पर यात्रियों ने तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि उन्हें चाची नामक महिला से फोन पर सूचना मिली कि उक्त बस अनियंत्रित तरीके से चल रही है। इसके बाद राजपुर थाने के सामने बस को रुकवाया गया। जांच में पाया गया कि चालक नीलांबर राम (पिता दुबराज राम, उम्र 25 वर्ष) शराब के नशे में धुत था।
बस को थाने में खड़ा कराते हुए चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

