छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास की नई पहल: पंडरिया को मिली अनेक सौगातें


रायपुर, 06 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के महतारी अलंकरण सम्मान समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए पंडरिया के समग्र विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को धरातल पर उतारने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।



मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रणवीरपुर में नवीन उप तहसील, बिरेंद्र नगर में आगामी शिक्षा सत्र से महाविद्यालय, पंडरिया में 250 सीटर नालंदा परिसर, कुंडा में महाविद्यालय भवन और पंडरिया में नगर पालिका भवन के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-130ए के 2.1 किमी हिस्से को चार लेन में विस्तारित करने का भी ऐलान किया गया।

कार्यक्रम में 72 करोड़ रुपये की लागत से बने अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में बैंकिंग सुविधा विस्तार के तहत अब तक 1,460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।



छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने 5 निःशुल्क बस सेवाओं की शुरुआत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल बेटियों के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह दिन पंडरिया के लिए ऐतिहासिक है, जब बेटियों के लिए बस सेवा के साथ-साथ 72 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण हो रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अब विकास सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि गाँव-गाँव तक पहुँच रहा है।

लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि यह पहल बेटियों की शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगी। विधायक भावना बोहरा ने जानकारी दी कि अब निःशुल्क बसों की संख्या 3 से बढ़ाकर 8 कर दी गई है, जो पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और कवर्धा के महाविद्यालयों तक छात्राओं को सुविधा देंगी। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ से अधिक की योजनाएँ स्वीकृत हुई हैं।

समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और गृह मंत्री विजय शर्मा वर्चुअल रूप से जुड़े।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *