नवा रायपुर का होगा स्मार्ट और भविष्यगामी विकास: सीएम साय

रायपुर, 6 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के सुनियोजित और भविष्यदर्शी विकास के लिए अहम निर्देश दिए हैं। मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में आयोजित आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर को देश की सबसे आधुनिक और खूबसूरत राजधानी के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे शामिल

बैठक में वित्त एवं आवास पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री अंकित आनंद, एनआरडीए के सीईओ श्री चंदन कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

रेल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक हब पर जोर

मुख्यमंत्री ने परमालकसा-खरसिया नई रेलवे लाइन को नवा रायपुर से जोड़ने की मंशा जताई और कहा कि इससे क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने विशाखापट्टनम को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे और नवा रायपुर में लॉजिस्टिक हब निर्माण पर भी बल दिया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाला एक्सप्रेस-वे लगभग 95% पूर्ण हो चुका है जिससे रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।

नवाचार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा

सीएम साय ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति निवेशकों को आकर्षित कर रही है। इससे युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

हरित क्षेत्र और सामाजिक सुविधाओं का विस्तार

नवा रायपुर में ऑक्सीजोन के अंतर्गत पीपल, बरगद, नीम, अशोक, अमलतास जैसे पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसके अलावा कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल, 100 बिस्तरों वाला अस्पताल और एक नया थाना स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।

आयोग भवन और इन्फ्रास्ट्रक्चर योजनाएं

सरकार राज्य के विभिन्न आयोग, बोर्ड और निगमों के लिए ‘आयोग बिडिंग कॉम्प्लेक्स’ तैयार करने की योजना पर भी कार्य कर रही है। साथ ही, नवा रायपुर में आवंटित भूखंडों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

प्रमुख विभागों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, गृह निर्माण मंडल, नगर एवं ग्राम निवेश, रेरा और रायपुर विकास प्राधिकरण के कामकाज की भी गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *