मुंगेली पुलिस का ‘ऑपरेशन बाज’ अभियान जारी: चार सटोरिए गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल ज़ब्त



मुंगेली, 05 जुलाई 2025 — जिले में सट्टा और जुए के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद राशि, सट्टा-पट्टी, मोबाइल फोन और डॉटपेन समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली और थाना लालपुर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की।

अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपी

कार्रवाई के दौरान थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र से तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए:

1. राजकुमार बंजारा (निवासी मजगांवपारा मुंगेली) — रेस्ट हाउस के पीछे सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। उसके पास से ₹1,760 नगद, एक डॉटपेन और एक वीवो मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें व्हाट्सएप और मैसेज के माध्यम से सट्टा लिखते पाए गए।


2. दीपक साहू (निवासी करही मुंगेली) — जनपद पंचायत मुंगेली के सामने सड़क किनारे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ₹3,340 नगद, एक डॉटपेन और ₹5,000 मूल्य का मोबाइल ज़ब्त किया गया।


3. सनत कुमार टंडन (निवासी करही मुंगेली) — शिवाय ट्रेडर्स के सामने मुख्य मार्ग से पकड़ा गया। उससे ₹3,780 नगद, एक डॉटपेन और ₹7,000 मूल्य का वीवो मोबाइल ज़ब्त किया गया।



वहीं, चौथा आरोपी नरेश कुमार लहरे (निवासी ग्राम चंदली) को थाना लालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदली से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से ₹3,500 नगद, सट्टा पर्ची और एक मोबाइल फोन ज़ब्त किया गया।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

चारों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन बाज जैसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

साइबर सेल की रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में साइबर सेल, थाना सिटी कोतवाली और थाना लालपुर के पुलिस स्टाफ ने विशेष भूमिका निभाई। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी स्थान पर सट्टा, जुआ या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *