मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोरी गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

मुंगेली पुलिस को बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, उनके कब्जे से कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद वाहन विभिन्न कंपनियों की हैं, जिनमें हीरो, टीवीएस, होंडा और बजाज की बाइकें शामिल हैं।



👉 गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. सुजीत उर्फ रितेश नेताम, निवासी विजयपुर


2. संदीप उर्फ छोटू वर्मा, निवासी ग्राम बंजारी


3. राजकुमार उर्फ छोटू यादव, निवासी ग्राम खम्हरिया


4. मानस उर्फ गुड्डन उर्फ छोटू बंजारे, निवासी मिनीमाता कॉलोनी, पथरिया


5. सत्यम उर्फ अनमोल उर्फ छोटेलाल केंवट, निवासी हसदो, कोटा-नवागांव (कोतवाली थाना, जिला बिलासपुर)


6. नवनीत यादव, निवासी लोरमी


7. ध्रुव पटेल, निवासी कोरबा


8. आकाश उर्फ बॉबी यादव, निवासी पथरिया


9. शिवा उर्फ संजय वर्मा, निवासी बेलटुकरी



👉 बरामद की गई मोटरसाइकिलें

कुल 13 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। ये वाहन चोरी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न थानों में दर्ज अपराधों से संबंधित हैं।

इनमें CG22, सीजी-04, सीजी-07, ईस्टर्न कोलफील्ड्स की बाइकें तथा प्लेट नंबर MBLA, MD625, HA11, JC58, AF90, ME4, JA07, आदि सीरिज़ के वाहन शामिल हैं।


👉 पुलिस की कार्यवाही

यह कार्रवाई मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य मामलों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के लिए आगे की छानबीन में जुटी है।

👉 गिरोह का तरीका

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर, नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दूरस्थ इलाकों में बेच देते थे। इस काम में उनका एक संगठित नेटवर्क काम करता था, जिसमें वाहन चुराने से लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने तक की पूरी प्रक्रिया शामिल थी।



🔖 Tags (English): bike theft, Mungeli police, vehicle theft gang, criminal arrest, stolen bikes, Bilaspur crime, Chhattisgarh news, motorcycles recovery, stolen vehicles, police action

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *