रात्रि में पुलिस अधीक्षक  ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाही पर जारी हुआ शो-कॉज नोटिस,


मुंगेली, 19 जून 2025 | संवाददाता

जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने 18 जून 2025 की रात 1 बजे से 4 बजे तक विभिन्न थाना एवं गश्त पॉइंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।



निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने दाउपारा चौक, पड़ाव चौक, नंदी चौक, गोलबाजार चौक, बड़ा बाजार जैसे प्रमुख क्षेत्रों के अलावा थाना मुंगेली, जरहागांव, लालपुर, एवं लोरमी के गश्त प्वाइंट और पुलिस स्टाफ की उपस्थिति की गहन जांच की।

ड्यूटी में उपस्थित पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

निरीक्षण के दौरान जो पुलिस अधिकारी व जवान ड्यूटी पर तत्परता से तैनात पाए गए, उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इनमें थाना जरहागांव के उप निरीक्षक नंद लाल पैकरा एवं प्र.आर. लक्ष्मण यादव, थाना लालपुर के उप निरीक्षक अमित गुप्ता एवं प्र.आर. सुरेन्द्र कुर्रे, तथा थाना लोरमी के उप निरीक्षक सुन्दर लाल गोरले एवं आरक्षक सुनील भास्कर शामिल हैं।

लापरवाही बरतने पर कार्रवाई



वहीं, ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संदिग्धों से की पूछताछ, दी सख्त चेतावनी



भ्रमण के दौरान रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमते संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और आवश्यकता न होने पर देर रात घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई।

थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित गश्त, पेट्रोलिंग करते रहें और आदतन अपराधियों, गुंडा तत्वों और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही रात्रि में घूमने वालों की जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।

मुंगेली पुलिस द्वारा की गई यह सक्रिय पहल जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *