मुंगेली में संभागीय “संविधान बचाओ रैली” को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेते खरसिया विधायक उमेश पटेल।


मुंगेली। आगामी 8 मई को बिलासपुर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” की तैयारी को लेकर रैली संयोजक एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल मुंगेली पहुंचे। उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में श्री पटेल ने कहा कि “संविधान और आरक्षण पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। हमारे नेता राहुल गांधी की दूरदृष्टि अब सही साबित हो रही है — पहले जातिगत जनगणना का मजाक उड़ाया गया, अब बीजेपी खुद उसे लागू करने की बात कर रही है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से 8 मई को अधिक संख्या में रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि संविधान में बदलाव की कोशिश का कांग्रेस पूरी तरह विरोध करती है और जरूरत पड़ी तो आखिरी सांस तक संघर्ष करेगी। जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह ने कहा कि भाजपा संविधान से खिलवाड़ कर रही है, जिसका कांग्रेस डटकर विरोध करेगी।

बैठक में घनश्याम वर्मा, आलोक सिंह, विकेक बाजपाई, संजीत बनर्जी, थानेश्वर साहू, आत्मा सिंह क्षत्रिय, महेंद्र गंगोत्री, दिलीप बंजारा, स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, उर्मिला यादव, मायारानी सिंह, राहुल सिंह, मंजू शर्मा, निधि पौराणिक, राजेन्द्र यादव, राजेश छैदईया, रणजीत सिंह, सागर सोलंकी, रामकुमार साहू, अभिलाष सिंह, कलेश्वर गर्ग, अजय साहू, कुलदीप पाटले, संजय चंदेल, सूरज यादव, प्रिंशु दुबे, उमेश सोनी, राजा सिंह, पुष्पा धृतलहरे, शिव धृतलहरे, नरेश पाटले, मनीष त्रिपाठी, विद्यानंद चंद्राकर, लखन कश्यप, अरुण कुलमित्र सहित शहर, लोरमी, पथरिया, डिंडोरी और सरगांव से बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *