नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने की तीन राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं की प्रगति की समीक्षा

नई दिल्ली, 03 मई 2025 — केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL), नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में मंत्रालय के सचिव, वरिष्ठ अधिकारी, और इन तीनों संस्थाओं के प्रबंध निदेशक भी उपस्थित रहे।

बैठक में श्री शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2023 में गठित ये तीनों राष्ट्रीय सहकारी संस्थाएं “Whole of Government” दृष्टिकोण के तहत कार्य कर रही हैं, जिनका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र को संगठित करते हुए निर्यात, जैविक उत्पाद और बीज क्षेत्र को सशक्त बनाना है।

NCEL: ₹2 लाख करोड़ निर्यात लक्ष्य और वैश्विक विस्तार की योजना

श्री शाह ने NCEL को निर्देश दिए कि वह चीनी, त्रिपुरा का सुगंधित चावल, जैविक कपास और मोटे अनाज के निर्यात के लिए नए अवसर तलाशे। उन्होंने खाड़ी देशों में ताज़ी सब्जियों के निर्यात और विशेष आलू किस्मों के लिए बड़ी कंपनियों से साझेदारी का सुझाव दिया। साथ ही, ₹2 लाख करोड़ के निर्यात लक्ष्य की घोषणा करते हुए कहा कि तीन ऐसे उत्पादों की पहचान की जाए जो भारत से फिलहाल निर्यात नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि NCEL अफ्रीका और म्यांमार में कार्यालय खोले तथा एक समर्पित वेबसाइट तैयार करे, जिससे सदस्य वैश्विक मांग और आपूर्ति क्षमता को साझा कर सकें।

NCEL ने अब तक 10,000 से अधिक सहकारी संस्थाओं को जोड़ा है और ₹4,283 करोड़ का कारोबार किया है, जिसमें ₹122 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। संस्था 28 देशों में बासमती/गैर-बासमती चावल, समुद्री उत्पाद, फल-सब्जियाँ, मसाले जैसे उत्पादों का निर्यात कर रही है।

NCOL: जैविक उत्पादों की पहुंच और विश्वसनीयता

बैठक में श्री शाह ने NCOL की सराहना करते हुए बताया कि संस्था ने Amul, Bigbasket जैसे बड़े ब्रांडों को जैविक उत्पादों की आपूर्ति शुरू की है और जल्द ही इसके उत्पाद रिलायंस स्टोर्स में भी उपलब्ध होंगे। ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत 22 उत्पाद दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध हैं और जल्द ही अन्य महानगरों में भी लॉन्च होंगे।

उन्होंने FY 2025-26 के लिए ₹300 करोड़ से अधिक के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया और जैविक किसानों के समूह बनाकर राज्य स्तर पर उन्हें एकीकृत करने के निर्देश दिए। NCOL अब तक 7000+ सहकारी संस्थाओं को जोड़ चुका है और ₹10.26 करोड़ का कारोबार कर चुका है।

BBSSL: बीज क्षेत्र में नवाचार और उच्च गुणवत्ता की दिशा में अग्रसर

BBSSL की चर्चा करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि यह संस्था भारत के बीज पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात के कलोल में हाल ही में स्थापित बीज अनुसंधान केंद्र अरहर, उड़द, मक्का जैसी फसलों की नई किस्मों पर काम करेगा। साथ ही, टिशू कल्चर सुविधा के ज़रिए केले के उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की आपूर्ति की योजना पर बल दिया।

उन्होंने NDDB और अमूल के नेटवर्क के माध्यम से लचका चारे की बिक्री और प्रोसेसिंग आलू (जैसे फ्रेंच फ्राइज किस्म) के बीज उत्पादन को प्रोत्साहित करने की बात कही। ब्रीडर बीजों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के बीच समन्वय का निर्देश भी दिया गया।

सहकार से समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

श्री शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ विजन को साकार करने के लिए लगातार नई पहलें कर रहा है, जो किसानों, सहकारी संस्थाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही हैं।



News Source PIB Delhi
प्रविष्टि तिथि: 03 मई 2025, 9:16 PM

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *