मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “पहल” अभियान के तहत 25 अगस्त को सायबर अपराध, नशामुक्ति, महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों और यातायात नियमों पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के 11 विद्यालयों के लगभग 5000 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने हाथों में मेहंदी से #पहल लिखकर संदेश दिया और एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर समाज को सुरक्षा एवं जागरूकता का संदेश दिया।

इस अभियान में मुख्य रूप से स्वामी आत्मानंद स्कूल दाऊपारा मुंगेली, नवोदय विद्यालय दाबो, जेसीज स्कूल, रेनबो स्कूल, सेन जेवियर्स स्कूल, अल्फा पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या विद्यालय, अम्बेडकर स्कूल और सोनकर स्कूल मुंगेली शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि “पहल” अभियान विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा, आत्मविश्वास और सुरक्षित जीवन की दिशा में प्रेरित करने का प्रयास है। कार्यक्रम में बच्चों को सायबर सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्त जीवन के महत्व पर जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान ड्राइंग, पेंटिंग और मेहंदी के माध्यम से संदेश दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस अधिकारी शत्रुघ्न खूंटे, बबीता श्रीवास, पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसायटी महासमुंद) तथा सभी 11 स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

