30 सितम्बर तक शासकीय सेवकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य


बलरामपुर, 20 सितम्बर 2025। राज्य शासन ने समस्त शासकीय सेवकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए एम्प्लॉयी कार्नर ऐप और एम्प्लॉयी कार्नर पोर्टल पर उपलब्ध कार्मिक सम्पदा मॉड्यूल में प्रोफाइल अद्यतन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सभी विभागीय कार्यालयों को समय-सीमा में यह कार्य पूर्ण कराने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे। लेकिन अब तक कई कार्यालयों में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि भविष्य में वेतन आहरण के लिए शासकीय सेवकों का ई-केवाईसी अनिवार्य होगा।

ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा चेकर लॉगिंग से उसका वेरिफिकेशन करना भी आवश्यक होगा। केवल इसी प्रक्रिया के बाद ई-केवाईसी कार्य अपडेट माना जाएगा।

इस संबंध में बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का ई-केवाईसी 30 सितम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से अपडेट कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समयसीमा तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो भविष्य में वेतन आहरण में कठिनाई आ सकती है।

साथ ही, ई-केवाईसी अपडेशन का पूर्णता प्रमाण पत्र भी 30 सितम्बर 2025 तक जिला कोषालय कार्यालय बलरामपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।



Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *