कृषि मंत्री नेताम ने कुण्डपान में 62 करोड़ के विद्युत विस्तार का शुभारंभ
बलरामपुर, 16 अगस्त 2025/ आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुण्डपान में ग्रामीणों को कई विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 62 करोड़ रुपये लागत के विद्युत विस्तार कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना से 11,762 परिवारों के घरों तक रोशनी पहुंचेगी और ग्रामीण अंचल में बिजली की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत डिंडो में 191.51 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का शिलान्यास भी किया। छात्रावास निर्माण से क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मुन्द्रिका सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री मुंशी राम, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मंत्री श्री नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि कुण्डपान में विद्युत विस्तार से बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त रोशनी, किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत और महिलाओं को घरेलू कार्यों में राहत मिलेगी। उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने और मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने की सलाह दी। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और जनजातीय उत्कर्ष ग्राम योजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा और रोजगार के अवसरों का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की अपील भी की।
