रीवा जिले में पुलिस ने दो गंभीर मामलों में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहली घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवती के साथ बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के अनुसार, फरियादिया ने 4 अगस्त 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शिवेंद्र पटेल (उम्र 27 वर्ष, निवासी पथी गांव, थाना गोविंदगढ़) से उसकी जान-पहचान एक साल से थी। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर बुलाया और जबरन बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी उसे मुंबई छोड़ आया, लेकिन जब युवती वापस लौटी तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
दूसरी घटना बिछिया थाना क्षेत्र की है, जहाँ 1 अगस्त को दर्यावगंज स्थित एक मकान में नकबजनी कर 98,000 रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर चोरी किए गए थे। थाना प्रभारी बिछिया की टीम ने तकनीकी साक्ष्य व सुराग के आधार पर दो आरोपियों – अजय यादव (उम्र 23 वर्ष, निवासी टप्पर बुड़रीबांध) व सुरेंद्र पटेल (उम्र 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला ज्ञानानंद, थाना मानपुर) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद कर लिए गए। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

