मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने 12 अगस्त को समय-सीमा बैठक लेकर विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त सुबह 7:30 बजे आगर खेल परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो कलेक्टोरेट जनदर्शन सभा तक जाएगी। इसमें अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और नागरिक भाग लेंगे।
कलेक्टर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों, रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रमों और हर घर तिरंगा अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने, धान खरीदी पंजीयन में लापरवाही न बरतने और स्वास्थ्य विभाग को अंगदान व मेगा हेल्थ कैंप की तैयारी के निर्देश दिए।
अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने विद्युत विभाग को सुधार के निर्देश दिए। साथ ही गौ सेवा संकल्प अभियान के तहत घुमंतू पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया। बैठक में जिला व तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
