सनातन संस्कृति के संरक्षण में विप्र समाज की भूमिका महत्वपूर्ण : अरुण साव



मुंगेली।
सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन, मुंगेली में शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने विप्र समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने समाज की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि विप्र समाज ने देश, धर्म और समाज के निर्माण में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि विप्र समाज ने सनातन धर्म का ध्वज सदियों से बुलंद किया है और समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य किया है। आज जब धर्मांतरण जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं, ऐसे समय में विप्र समाज का दायित्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पुनः सनातन की पताका लहरा रही है और विप्र समाज को इसे और मजबूत करना है।

अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने मुंगेली की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि मुंगेली की मिट्टी ने देश को कई बड़े राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में मुंगेली के एक बेटे के चयन ने पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।

समारोह के दौरान श्री साव ने विप्र समाज के लिए बनने वाले “विप्र भवन” के निर्माण हेतु 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही, विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने भवन के विद्युतीकरण और साज-सज्जा के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक मोहले ने अपने संबोधन में कहा कि विप्र समाज सदैव सर्व समाज का मार्गदर्शक रहा है और समाज के सुख-समृद्धि के लिए कार्य करता रहा है।

उल्लेखनीय सम्मान और सहभागिता
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, पथरिया नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज पांडे, जनपद पंचायत मुंगेली के सभापति पवन पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विप्र समाज की भूमिका की सराहना की और जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का संचालन सुनील पाठक ने किया और स्वागत भाषण सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पं. अवधेश शुक्ला ने प्रस्तुत किया। आभार प्रदर्शन स्वतंत्र मिश्रा ने किया।

समारोह में विप्र समाज के कई गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधि जैसे — विजय लक्ष्मी शुक्ला, विश्वास दुबे, सीमा मनीष त्रिपाठी, धनंजय दुबे, विकास उपाध्याय, शशि प्रभात शर्मा, अमन तिवारी सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।

अंत में विप्र समाज के सभी उपस्थित सदस्यों ने सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *