रायपुर, 9 अप्रैल 2025।
उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव की संवेदनशील पहल पर भिलाई नगर निगम के 300 से अधिक सेवानिवृत्त व मृत अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्षों से लंबित ग्रेच्युटी, जीपीएफ/सीपीएफ, अवकाश नगदीकरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और एरियर्स का भुगतान किया गया है। इससे संबंधित कुल 15 करोड़ रुपए की राशि दो दिनों के भीतर संबंधित कर्मियों और परिजनों के खातों में अंतरित की गई है।
भिलाई नगर निगम में वर्ष 2018 से लंबित इन भुगतान मामलों को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उनकी अनुशंसा पर राज्य शासन ने संचित निधि से 10 करोड़ 85 लाख 36 हजार रुपए और लीज फ्री-होल्ड की राशि से 4 करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपए की राशि जारी की। इसके चलते पिछले दो वर्षों से रुके हुए भुगतान का रास्ता साफ हुआ।


इस निर्णय से लाभान्वित हुए सेवानिवृत्त कर्मियों और मृत कर्मचारियों के परिजनों ने उप मुख्यमंत्री श्री साव से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर आभार जताया। इस दौरान भिलाई नगर निगम के स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ तथा छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कर्मचारियों और परिजनों ने बताया कि यह राशि उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है—किसी के घर बेटी की शादी थी, तो किसी को इलाज और मकान निर्माण के लिए इसकी आवश्यकता थी। उप मुख्यमंत्री की पहल से अब उनके जीवन में राहत और उम्मीद की किरण लौटी है।
स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ तथा छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री साव की संवेदनशीलता और नेतृत्व के चलते सैकड़ों परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। उन्होंने श्री साव को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महासंघ एवं कांग्रेस के पदाधिकारी संजय शर्मा, शरद दुबे, विष्णु चन्द्राकर, शशिभूषण मोहंती, कृष्णा देशमुख, सुरेन्द्र सोनबेर, वामन राव, विनय मेश्राम, संतोष पाण्डेय, रामायण सिंह, थानूराम साहू, टहल राम साहू, सुश्री रीता चतुर्वेदी और सुश्री शालिनी गुरव उपस्थित थे।