पंडरिया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस कायरतापूर्ण हमले में 27 निर्दोष श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार बताया है और कहा है कि अब “याचना नहीं, रण होगा, जीवन-जय या मरण होगा।”
भावना बोहरा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भावुक और जोशीला संदेश साझा करते हुए लिखा, “कुछ कायर और अमानवीय आतंकियों ने हमारे 27 निर्दोष भाइयों-बहनों को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वे भारतीय थे, क्योंकि वे हिंदू थे! यह हमला नहीं, हमारे अस्तित्व पर सीधा वार है!”
उन्होंने कहा कि यह समय आँसू बहाने का नहीं, बल्कि जागने का है। उन्होंने चेताया कि अगर आज देश नहीं जागा तो कल किसी और का नहीं, बल्कि “तुम्हारा घर भी जल जाएगा!”
पाकिस्तान को बताया ‘आतंक की फैक्ट्री’, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS बैठक में लिए गए निर्णयों का समर्थन करते हुए मोहरा ने कहा कि भारत ने अब निर्णायक रुख अपना लिया है।
“भारत की यह सख्त नीति न सिर्फ पाकिस्तान के नापाक इरादों को नष्ट करेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसे फिर से बेनकाब भी करेगी। देश अब आतंक और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।”
मोहरा ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं जे.पी. नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा छत्तीसगढ़ को टैग करते हुए अपने पोस्ट में इस मुद्दे पर एकजुटता और कठोर कार्रवाई की माँग की है।
पहलगाम में हुआ यह हमला देश को झकझोर देने वाला है, और अब यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा, अस्मिता और सामूहिक चेतना का प्रश्न बन चुका है।