मुंगेली नगर पालिका में सफाई कर्मियों की पुनर्नियुक्ति की उठी मांग
मुंगेली, 05 अप्रैल — नगर पालिका परिषद मुंगेली के पूर्व सफाई कर्मचारियों की सेवा बहाली की मांग को लेकर परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन कर्मचारियों को नगर पालिका अधिकारी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या प्रक्रिया के कार्यमुक्त कर दिया गया था।
बार-बार अनुरोधों के बावजूद इन कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति नहीं की गई है। अध्यक्ष शुक्ला ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि बर्खास्तगी के बाद नगर की सफाई व्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि नगर प्रशासन विभाग को निर्देशित किया जाए, ताकि इन कर्मचारियों की तत्काल पुनः बहाली हो सके और स्वच्छता व्यवस्था फिर से बेहतर ढंग से संचालित हो सके।
मुंगेली नगर क्षेत्र में 21.50 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग
मुंगेली नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने राज्यपाल को एक आवेदन सौंपते हुए नगर क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्यों के लिए ₹21.50 करोड़ की मंजूरी की मांग की है।

प्रस्ताव में शहर के व्यापक विकास के लिए जिन कार्यों को शामिल किया गया है, उनमें फ्री ऑक्सीजन कक्ष की स्थापना, तालाबों और आगर नदी का सौंदर्यीकरण, नदी तट पर चौपाटी निर्माण तथा दूषित जल शुद्धिकरण संयंत्र की स्थापना प्रमुख हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर की सफाई, पर्यावरण और बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने आग्रह किया कि नगर विकास को प्राथमिकता देते हुए राज्यपाल इन कार्यों के लिए शीघ्र आर्थिक स्वीकृति प्रदान करें।