डॉ. भीमराव अंबेडकर शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, प्रतिभाशाली छात्र हुए सम्मानित

मुंगेली। डॉ. भीमराव अंबेडकर शिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आवासीय विद्यालय परिसर में दो सत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्रथम सत्र में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईटी रायपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. एस.डी. पाटले रहे। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवस्थापक एच.आर. भास्कर एवं श्रीमती अंजना पाटले उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई। तत्पश्चात दैनिक प्रार्थना एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन श्रीमती अंजना पाटले द्वारा कराया गया। प्राचार्य श्रीमती आशा दिवाकर ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा और परीक्षा परिणामों की घोषणा की।

इस अवसर पर अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नवमीं की भावना साहू ने 93% तथा ग्यारहवीं की रक्षा साहू ने 94% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि डॉ. पाटले ने जेईई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए भौतिकी, रसायन एवं गणित विषयों की लगभग 50 उपयोगी पुस्तकें निःशुल्क भेंट कीं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और निरंतर मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला।

संस्थापक एच.आर. भास्कर ने संस्थान द्वारा दी जा रही जेईई, नीट जैसी कोचिंग सुविधाओं की जानकारी देते हुए ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को नई दिशा मिलने की बात कही। अध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर ने बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने और कठिन परिश्रम से लक्ष्य प्राप्ति की अपील की।

द्वितीय सत्र में संस्थान की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। इसमें विगत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा पारित किया गया तथा आगामी वर्ष का बजट एवं वार्षिक कैलेंडर अनुमोदित किया गया। साथ ही त्रैवार्षिक प्रबंधकारिणी समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

नई कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित पुनदास गोवर्धन, सुखनंदन घुमसरे, मोहितराम धिरी, शिवकुमार केशकर, इंजीनियर एस.के. बंजारा व के.आर. ओगरे शामिल हैं। वहीं अध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर, उपाध्यक्ष एस.पी. कौशिक, सचिव एच.आर. भास्कर, कोषाध्यक्ष योगकुमार पाटले एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शत्रुघ्न कांत, ध्रुवकुमार मारखंडे, राजेश कुमार एवं जगदीश कांत का चयन किया गया।

इस अवसर पर जेईई-नीट एवं बीएससी नर्सिंग क्रैश कोर्स के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अभिभावक तथा संस्थान के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य छत्रपाल डाहिरे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *