दोषियों को फांसी देने की मांग, अपर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
मुंगेली। दुर्ग जिले में छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुई दुष्कर्म व निर्मम हत्या की घटना से आहत सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी, मुंगेली के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा तिवारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
संगठन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर देने वाली होती हैं और सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। सरकार को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए, जिससे समाज में एक कड़ा संदेश जाए।
सचिव कल्पना मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और सरकार को चाहिए कि दोषियों को फांसी की सजा दिलाकर न्याय सुनिश्चित करे। उपाध्यक्ष आराधना तिवारी ने भी मांग की कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन की संयोजिका मंजुला शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सहसचिव रश्मि तिवारी, पार्षद निधि पौराणिक, अजय तिवारी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न दोहराए।
– संवाददाता

