गर्मी में राहत पहुंचाने जिला प्रशासन की सराहनीय पहल
जिले के 353 स्थानों पर मनियारी नीर प्याऊ घर स्थापित
जनदर्शन में लोगों के लिए शीतल शरबत की विशेष व्यवस्था
मुंगेली, 29 अप्रैल 2025। भीषण गर्मी से आम नागरिकों को राहत देने जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा जनहित में विशेष पहल की गई है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिले के 353 स्थलों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर “मनियारी नीर प्याऊ घर” शुरू किए गए हैं। साथ ही मवेशियों और पक्षियों के लिए भी जल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस कड़ी में जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों के लिए छाया, स्वच्छ पेयजल और शीतल शरबत की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर मेनका प्रधान सहित अन्य अधिकारियों ने भी शरबत का स्वाद लिया और आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
जनदर्शन में पहुंचे नागरिकों ने प्याऊ एवं शरबत जैसी व्यवस्था को सराहनीय बताया और तेज गर्मी में राहत देने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्याऊ घरों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को लू और अत्यधिक गर्मी से सुरक्षा मिल सके। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मनियारी नीर प्याऊ घर जिले के प्रमुख कार्यालयों, पंचायत भवनों, बाजार क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर शुरू किए गए हैं, जिनसे प्रतिदिन हजारों लोग ठंडा जल प्राप्त कर रहे हैं।


