मुंगेली। थाना लोरमी क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी में 11-12 अप्रैल 2025 की रात एक महिला अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान रात लगभग 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर 7 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया। जब परिजनों ने बच्ची को गायब पाया तो उन्होंने तत्काल थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने बताया कि बच्ची के अपहरण के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अपहरणकर्ता की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और उसका सुराग भी नहीं मिला है।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 30,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
(प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 24 अप्रैल 2025)
