कोयला व्यापारी आत्महत्या मामला: मुंगेली पुलिस ने 33 करोड़ रुपये के नुकसान में शामिल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंगेली, 16 अप्रैल 2025।
पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना सरगांव क्षेत्र अंतर्गत चर्चित कोयला व्यापारी आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मृतक नरेंद्र कुमार कौशिक (उम्र 50 वर्ष), निवासी आर्या कॉलोनी, तिफरा, बिलासपुर, खपरी रोड सरगांव स्थित अमिषा ट्रेडर्स नामक कोल डिपो का संचालन करते थे। वे ट्रांसपोर्टिंग व्यवसाय से भी जुड़े हुए थे। जांच में सामने आया कि मृतक अपने चार कारोबारी साझेदारों — संजय भट्ट, राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा और सूरज प्रधान — के साथ मिलकर कोयला व्यापार कर रहे थे। मृतक ने इन सहयोगियों को आम मुख्तियारनामा के जरिए व्यापार संचालन की जिम्मेदारी दी थी।

जांच में यह पाया गया कि आरोपियों ने कोयला बिक्री से हुई आय का सही हिसाब नहीं दिया और लगभग 33 करोड़ रुपये के नुकसान की स्थिति निर्मित की। वर्ष 2022-23 में 43 करोड़ तथा 2023-24 में 10 करोड़ रुपये की कोयला बिक्री होने की जानकारी मिली थी। परंतु मृतक को व्यापार से जुड़ी सही जानकारी नहीं दी गई और दो लोडर वाहन व कोयले की अन्य संपत्तियों को भी चुपचाप हटा दिया गया।

इन परिस्थितियों से मानसिक रूप से परेशान होकर नरेंद्र कौशिक ने दिनांक 26 नवम्बर 2024 को आत्महत्या कर ली। वे सरगांव के अमिषा ट्रेडर्स डिपो में सुसाइड नोट लिखकर जहर सेवन कर चुके थे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने मोबाइल से परिजनों व साथियों को भेजी थी। परिजन तत्काल उन्हें अपोलो अस्पताल बिलासपुर लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जांच करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने घटनाक्रम को स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के खातों, दस्तावेजों और व्यापार से जुड़े आर्थिक लेन-देन की जांच कर दो लोडर वाहनों की जब्ती भी की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:

  1. राजेश कोटवानी पिता टहल (48), निवासी ओम गार्डन, नेहरू नगर, बिलासपुर
  2. देवेंद्र सिंह उपवेजा पिता महेन्द्र सिंह (54), निवासी जुनी लाइन, बिलासपुर
  3. सूरज प्रधान पिता शंभुनाथ (34), निवासी दुर्गानगर, लिंगियाडीह, बिलासपुर
  4. संजय भट्ट पिता हरीशंकर (53), निवासी अंधियारीपाठ, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सरगांव उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया, प्रधान आरक्षक जय दुबे, आरक्षक सूरज धुरी, रिपिन बनर्जी व रामू निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *